भारत के प्रमुख तीर्थस्थल श्री महाकालेश्वर उज्जैन में एक प्रकल्प माधव सेवा न्यास के रूप में समाज को समर्पित है| माधव सेवा न्यास की “वसुधैव कुटुम्बकम” व “सर्वे भवन्तु सुखिनः” का चिंतन न्यास के मूल उद्देश्यों में स्पष्ट रूपेण प्रतीत होता है | माधव सेवा न्यास की अवधारणा रखने के चिंतन से आज तक के काल में ऐसे कई कार्य किए गए जो की समग्र समाज के कल्याण की भावना को उजागर करते हैं | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक परम पूजनीय माधव सदाशिवराव गोलवलकर के नाम पर इस न्यास को भी नाम दिया गया ” माधव सेवा न्यास’ | .
Website is in Underconstruction | Online Booking and Online Payment is in Testing Mode for Some Time
वेबसाइट निर्माण कार्य प्रगति पर है ... ऑनलाइन बुकिंग एवं ऑनलाइन भुगतान का अभी परिक्षण चल रहा है ...